थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईक सवार एक व्यक्ति को चरस समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा चीला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध स्प्लेंडर बाइक संख्या यूके08-एएल/4604 तलाशी के लिए रोका गया। वाहन चालक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 232 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस चरस को यहां बेचने के लिए लाया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त बाईक को सीज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैद्यानिक कार्रवाई की जा रही है।
