युवा कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान और रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान और जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि अमित शाह बौखलाहट में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपनाम कर रहे। संसद में उनका बयान शर्मनाक था। बीजेपी का दलित प्रेम अमित शाह के बयान से दिख रहा है। लक्ष्य चौहान ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई।
जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाबा साहेब दलित, पिछड़ों के भगवान हैं। गौरव चौहान ने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में चूर है। उनके मंत्रियों द्वारा इस प्रकार की भाषा का उपयोग निंदनीय है। गलती अमित शाह ने की और राहुल गांधी पर फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं। बीजेपी बौखला गई है। अमित शाह को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर किरणपाल वाल्मीकि, सज्जाद कुरैशी, डॉ. संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, अशोक शर्मा, विमला पांडे, राजवीर चौहान, संजय अग्रवाल, अशोक शर्मा, शहजाद कुरेशी, नासिर गौड़, यशवंत सैनी, कैलाश प्रधान, सुनील, अथर अंसारी आदि शामिल थे।