पांच थाना क्षेत्र से होकर गुजरी यात्रा पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। रविवार को विश्व हिंदू परिषद व युवा संगठन बजरंग दल ने शौर्य जागरण यात्रा आयोजित की जिसमें तलवार लेकर लक्सर से हरिद्वार ट्रैक्टर पर सवार लोग दिखाई दिए। जिससे ग्रामीण इलाकों में लोग भयभीत दिखाई दिए, लेकिन पांच थाना क्षेत्र से गुजरी इस यात्रा में पुलिस को यह तलवारें नही दिखाई नहीं दी और पुलिस ने कोई संज्ञान लिया। जबकि लाइसेंसी हथियार को लहराने मात्र से भी वर्तमान में पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। या फिर रील बनाने मे किसी ने हथियार लहराया तो उस ढूंढकर उस पर मुकदमा कायम होता है।
शादी विवाह में भी हथियार से फायर करना लाइसेंसी को भारी पड़ रहा है। हथियार और लाइसेंस जब्त किए जा रहे हैं। यह अजीब विडंबना है कि खुलेआम तलवार लहराने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं होता है। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस में भी उठा।
इस बावत जब एसपी सिटी पंकज गैरोला से पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पांच थाना क्षेत्र से होकर यह यात्रा गुजरी है थाना थाने को यह कार्रवाई करनी चाहिए थी। बाकी आप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूछ सकते हैं।
जिस पर संवाददाता ने तीन बार एसएसपी को फोन लगाया तो उनके मीडिया सेल देख रहे कर्मी ने कहा साहब बैठक में है इसलिए आपकी बात नहीं हो सकती है और हम इसमें कुछ नहीं कह सकते। एस एस पी जबाब से बचते नज़र आए।