समर्थकों, निवर्तमान पार्षदों के साथ युवा नेता के परिवार ने किया मेयर के लिए आवेदन : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ मेयर पद के लिए युवा नेता वरुण बालियान की माताजी अमरेश देवी और धर्मपत्नी अंजू बालियान ने महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी, हाजी शहाबुद्दीन ने अपनी धर्मपत्नी नीलोफर, सद्दीक गाड़ा ने अपनी धर्मपत्नी खुर्शीदा, बलराम कड़क, सन्नी मल्होत्रा, रुखसाना, विवेक भूषण ने पार्षद के लिए आवेदन किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि कांग्रेस में कई कार्यकर्ता मेयर का चुनाव लड़ने चाहते हैं और आवेदन भी आ रहे हैं। जिसको भी टिकट मिलेगा पूरी कांग्रेस उसके लिए कार्य करेगी। सभी एकजुट होकर चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, शहर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि कांग्रेस इस बार फिर से मेयर सीट पर जीत हासिल करेगी। जनता कांग्रेस के साथ है और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वोट करेगी। इस अवसर पर डा. प्रतिमा, संतोष चौहान, अंजू मिश्रा, निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, इसरार सलमानी, हाजी शहाबुद्दीन, सद्दीक गाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौहान, वरुण बालियान, नितिन यादव, सन्नी मल्होत्रा, याज्ञिक वर्मा, नीतू बिष्ट, अश्विन कौशिक, तरुण व्यास, डा. सुशील, रचना शर्मा आदि उपस्थित थे।