वार्ड 5 से युवा कांग्रेस जिला महासचिव ने किया आवेदन
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ निकाय चुनाव के लिए पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने आवेदन राजनीतिक संगठन को सौंपने शुरू कर दिए। युवा कांग्रेस जिला महासचिव शुभम जोशी ने वार्ड 5 श्री गंगाधर महादेव नगर से अपना आवेदन पत्र कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को सौंपा। शुभम जोशी ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से लगातार सक्रिय राजनीति करते आ रहे हैं। संगठन द्वारा दिए गए अनेक पदों पर भी अपनी सेवा दी है। उन्होंने कहा कि अगर संगठन मौका देता है तो वार्ड 5 से पार्षद का चुनाव जीतकर दिखाएंगे। निवर्तमान पार्षद बीजेपी से है और जनता अब बदलाव चाहती है। निवर्तमान पार्षद निर्दलीय जीता था और बाद में जनता को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हो गया था जिसके कारण जनता में रोष है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता अब कांग्रेस के साथ है और युवाओं को मौका देना चाहिए। बीजेपी से युवा नाराज़ है और युवा चेहरा ही वार्ड से जीत हासिल करने में सक्षम है। संगठन अगर टिकट देता है तो आला कमान को निराश नहीं किया जाएगा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पार्टी एक बार मौका जरूर दे।