उत्तराखण्ड हरिद्वार

विश्व पर्यावरण दिवस पर रैली निकालकर दिया साकारात्मक संदेश

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ ग्राम पंचायत भवन सलेमपुर* में “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष्य में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत आयोजित उत्सव (कार्यक्रम) में “प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन” के सौजन्य से विविध प्रकार की विशेष प्रस्तुतियाँ दीं गयी। सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण तथा प्लास्टिक प्रयोग को कम करने से संबंधित स्लोगन / नारे बोलकर रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस विशेष अवसर पर समाज को बतौर सकारात्मक सन्देश देने हेतु कुछ रोल प्ले तथा अन्य प्रस्तुतिकरण किये गए जिनका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक प्रयोग को कम करना एवं अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाना था।
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों तथा ग्राम प्रधान पप्पू पाटिल, पंचायत सेक्रेटरी अनुराग द्वारा पौधरोपण किया गया। बच्चों तथा सभी प्रतिभागियों द्वारा प्लास्टिक प्रयोग को कम करने और वृक्षारोपण करके पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ ली गयी।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राव आफाक अली “प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन” के प्रोजेक्ट मैनेजर बालकराम राजपूत, ईसीई मास्टर ट्रेनर – रूबी रानी, आशा रानी, टीम सदस्य अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, लक्ष्मी शर्मा, नेहा कुमारी, अजय कुमार, राहुल पेगवाल, अमित कुमार, आरती देवी, निहारिका, नेहा, लोकमित्रा की टीम एवं बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी भूमिका निभाई।