क्यों इस युवा नेता के परिवार को मेयर प्रत्याशी बनाने की मांग उठाई जा रही
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ मेयर प्रत्याशी के लिए कांग्रेस से आवेदन करने वालों में युवा नेता वरुण बालियान का परिवार भी है। जिसके समर्थन में सोशल मीडिया पर युवाओं की सबसे अधिक पोस्ट देखी जा रही है। एक समर्थक का कहना है कि वरुण बालियान का नाम कोई नया नहीं है। पिछले दो दशकों से लगातार राजनीति में सक्रिय है और जनता में जाना पहचाना नाम है। पूर्व विधायक अमरीश कुमार की टीम के सदस्य रहे वरुण बालियान हमेशा जनता से जुड़े रहे।
चाहे कोरोना काल में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाना हो या वर्ष 2013 में आपदा के समय गांव देहात में किसी की मदद करना हो। मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए दिन रात धरना प्रदर्शन करना उन्होंने पूर्व विधायक अमरीश कुमार से सीखा। एक समर्थक बताते हैं कि सिडकुल की एक कंपनी ने लगभग 200 मजदूरों को बिना नोटिस के निकाल दिया था जिसके विरोध में वरुण बालियान खड़े हुए।
हर समय जनहित के कार्य करने का जज्बा वरुण बालियान में देखने को मिलता है। राजनीति के साथ साथ वकालत भी की और अधिवक्ताओं में भी अच्छा नाम शामिल हुआ। स्थानीय लोगों व कांग्रेस के अधिकांश निवर्तमान पार्षदों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा ही वरुण बालियान के परिवार को मेयर के लिए सामने लाया गया।
80 हजार मतदाता वाले ज्वालापुर और युवाओं में विशेष उत्साह है। उनके परिवार में भी सभी उच्च शिक्षित हैं। समर्थकों का कहना है कि जो विकास की सोच पूर्व विधायक अमरीश कुमार की थी वही वरुण बालियान की है।