
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने क्यों किया प्रदर्शन : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पुतला फूंक कर विरोध जताया। देवपुरा चौक पर प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि संसदीय मंत्री का बयान बहुत शर्मनाक और निंदनीय है। उनका बयान प्रदेश की जनता के लिए बहुत खतरनाक है और उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि किसी भी हाल में प्रेमचंद अग्रवाल का बयान बर्दाश्त के काबिल नहीं है।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट स्तर के मंत्री द्वारा प्रदेश की जनता को गाली देना बहुत शर्मनाक है। इसके लिए सरकार को प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा ले लेना चाहिए। युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाजपा की सोच सदा से जन विरोधी रही है। प्रेमचंद अग्रवाल ने जो बयान दिया उससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं। जिस समय यह बयान दिया जा रहा था तब विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनको नहीं रोकना या टोकना सरकार की मंशा दर्शाती है। उन्होंने सारी हदें पार कर दी। धामी सरकार के भू कानून से हरिद्वार को बाहर करना सोची समझी साजिश है। इस अवसर पर पार्षद सोहित सेठी, हिमांशु गुप्ता, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, कैलाश भट्ट उदयवीर सिंह चौहान, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, मनोज सैनी, अश्विन कौशिक, बलराम गिरी कड़क, दिनेश वालिया, सोनू शर्मा आदि शामिल थे।