बीजेपी पार्षदों को शराब माफियाओं का डर, पहुंचे चौकी
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ शराब माफियाओं के खिलाफ बीजेपी पार्षदों ने मायापुर पुलिस चौकी में हंगामा किया। इस दौरान पार्षदों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। पार्षदों का आरोप है कि शहर में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है और उसे पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ऋषिकुल पार्षद ललित रावत ने आरोप लगाया कि ऋषिकुल में शराब माफिया गली-गली घूम कर अवैध शराब बेच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब इसका विरोध किया गया तो शराब माफिया उनके घर पहुंच गए और उनके साथ बदतमीजी कर धमकाया गया। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही जिसके कारण पार्षदों में रोष है। इस अवसर पर पार्षद सपना शर्मा, परमिंदर गिल, गुलशन शर्मा आदि शामिल थे।