
ईडी के खिलाफ कांग्रेस का भड़का गुस्सा, किया प्रदर्शन : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कांग्रेस नेताओं पर ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल करने पर कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। देवपुरा चौक पर ईडी का पुतला दहन कर रोष प्रकट करते हुए महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि बीजेपी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। जनता का ध्यान रोजगार, भ्रष्टाचार से भटकाने के लिए समय समय पर इस प्रकार के मुद्दे बीजेपी उठाती है। देश में सांप्रदायिकता की आग भड़काई जा रही है। महिला शहर अध्यक्ष अंजू मिश्रा और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी सरकार से डरने वाली नहीं है। बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को डराना बंद करे। बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही। पार्षद सुनील कुमार और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि बीजेपी सरकार ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष और जनता की आवाज को दबा रही।
इस अवसर पर मुरली मनोहर, पार्षद सोहित सेठी, सोहेल कुरेशी, राजीव भार्गव, हाजी शहाबुद्दीन, विकास चंद्रा, शुभम जोशी, तरुण व्यास, मनोज सैनी, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा, नितिन यादव, ऋषभ अरोड़ा, अजय गिरी, आयुष कुमार, मोहित गर्ग, कुंवर मध्वाल, अनंत पांडे, केशव कंबोज, बिंदु शर्मा, आशीष गोस्वामी, लक्ष्मण दास हांडा, अरुण राघव, इदरीस मंसूरी, रितेश पांडे, सोनू शर्मा, अकरम अंसारी आदि शामिल थे।