लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम खेड़ी शिकोहपुर से फतेहपुर तक सड़क निर्माण के लिए खानपुर विधायक द्वारा निजी खर्चे पर निर्माण सामग्री भेजने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15/20 वर्षों से 3 किमी सड़क क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
कई बार स्थानीय विधायक रवि बहादुर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सांसद रमेश पोखरियाल को भी सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। दो दिन पूर्व खानपुर विधायक उमेश कुमार से संपर्क किया और उन्होंने अपने निजी खर्चे पर 200 मी लंबी और 5 मी चौड़ी सड़क बनाने के लिए निर्माण सामग्री भेज दी।
उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का उपयोग आसपास के गांव और हाईवे को जोड़ने के लिए होता है। सड़क बनने के बाद ग्रामीणों की परेशानियां दूर हो जाएंगी। उमेश कुमार को सांसद बनना चाहिए जो एक आवाज पर जनता की परेशानियों को समझे और दूर करे।