उत्तराखण्ड हरिद्वार

विधायक रवि बहादुर ने शुरू कराया 1 करोड़ 46 लाख की लागत से बनने वाली सड़को का निर्माण

विधायक रवि बहादुर ने शुरू कराया 1 करोड़ 46 लाख की लागत से बनने वाली सड़को का निर्माण

 

सिद्धू, हरिद्वार / ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने नारियल फोड़कर विधानसभा क्षेत्र के गांव कासमपुर में 1करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से होने वाले सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि 20 वर्षों के बाद कासमपुर समेत 20 से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि सड़क बनने पर ग्राम कासमपुर के अलावा खादर, रणसूरा, अलावलपुर, पीतपुर, बोड़ाहेड़ी के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। आसपास के कई गांवों के ग्रामीण इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण पूरा होने पर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।

 

सड़क निर्माण शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान बोड़ाहेड़ी ग्राम प्रधान सुनील, कासमपुर ग्राम प्रधान जहांगीर, रणसुरा ग्राम प्रधान मोहकम, अलावलपुर ग्राम प्रधान खलील, जिला पंचायत प्रतिनिधि शाहबाज राणा, जहांगीर प्रधान, सुनील प्रधान, मोहकम प्रधान, खलील प्रधान, सुलेखचंद, शाहबाज राणा, नौमान, सुलेमान, तहसीन, शहजाद, सरफराज, फुरकान, मेहरबान, असजद, आमिल, इसरार, इमरान, मुर्तजा, मुस्लिम आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।