लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पूरी महाराज द्वारा विधायक रवि बहादुर को एक बयान पर माफी मांगने की सलाह देने पर विधायक ने जवाब दिया। ज्ञात हो कि पांच दिन पूर्व ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अपने एक बयान में मजार के स्थान पर समाधि शब्द का प्रयोग कर दिया था जिस पर रविंद्र पूरी महाराज द्वारा आपत्ति जताई गई थी। उन्होंने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मजार को समाधि कहना गलत है और विधायक इसके लिए माफी मांगे।
जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि संतों का सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। हिंदी में समाधि और उर्दू में मजार कहा जाता है। में स्वयं हिंदू हूं और मजार को समाधि के रूप में पूजता था। अगर इतने बड़े साधु संत हैं तो अंकिता भंडारी, दिल्ली में महिला पहलवानों के मुद्दे पर शांत क्यों है। साफ है कि बीजेपी सरकार की भाषा बोली जा रही है। मनसा देवी ट्रस्ट का कार्य सभी के सामने है। हिंदुओ की दुकानें उजाड़ी जा रही। जो भी गलत होगा उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। जब रविंद्र पूरी समाजसेवी बन गए तो सब उजागर होगा।