हरिद्वार / देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने 25 मई को ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की घोषणा की है। स्वागत की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन के रूप में उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। 25 मई से शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यात्रीयों को सुविधाएं मिलेंगी। लोग कम समय में दिल्ली का सफर तय कर सकेंगे। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल सेवाएं भी तेजी से आधुनिक हो रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं। कई सुपर फास्ट ट्रेन शुरू की गयी है। जिससे लोगों को सहूलियत मिली है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। स्वागत के संबंध में सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गयी है। इस अवसर पर दुर्गेश खन्ना, विश्वास सक्सेना, डा.पवन, रामदेव मौर्य, राजेंद्र कुमार मौर्य, विवेक गर्ग, विक्रम सिंह नाचीज, सचिन अरोरा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Articles
भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
हरिद्वार / भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किसान पगड़ी पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया और पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई, एमएसपी कानून के तहत किसानों […]
राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने व्यापारी महाकुंभ किया आयोजित
राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने व्यापारी महाकुंभ किया आयोजित लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ राष्ट्रीय व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारी महाकुंभ का आयोजन चेतन ज्योति आश्रम में हुआ। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी की अध्यक्षता में मण्डल के प्रदेश प्रतिनिधियो की एक मंथन बैठक देश के महान संतो के सानिध्य में की गई। बैठक मे प्रस्ताव पास कर […]
जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या दूर करने की मांग की
हरिद्वार / टिहरी विस्थापित कालोनीवासियों ने कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान महेश प्रताप राणा ने बताया कि टिहरी विस्थापित कालोनी के वार्ड 6 और 7 के निवासी गंभीर पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। […]