
हरिद्वार। 8 मार्च 2025, संस्कृति स्कूल में अनोखी और रोमांचक फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर स्वाद और सेहतमंद व्यंजन तैयार किया। यह विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ आहार के महत्व से अवगत कराना है और उनमें रसोई घर के प्रति रुचि जगाना है।

इस कार्यक्रम में छात्र और उनके अभिभावकों ने बिना आग का उपयोग किए स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन जैसे सैंडविच, फ्रूट सलाद, मिठाई, भेल पूरी, स्प्राउट चाट, और एनर्जी ड्रिंक, शेक जैसे स्वादिष्ट पदार्थ बनाए। सभी ने मिलकर नये नये विचारों के साथ अपने पक्ष का प्रदर्शन किया।

बिना आग के खाना पकाने के माध्यम से बच्चों अभिभावकों ने ना सिर्फ पौष्टिक भोजन बनाना, बल्कि स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य के महत्व को भी समझा। माता-पिता के साथ मिलकर काम करने का अनुभव बच्चों के लिए अत्यंत उत्साहजनक रहा।

फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में डॉक्टर पूनम शर्मा ने निष्पक्ष और सराहनीय जजमेंट किया। उनकी मूल्यांकन क्षमता और प्रोत्साहन ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे को अपना व्यंजन चखाकर खुशी जाहिर की और एक दूसरे के व्यंजनों का आनंद लिया।

इस अवसर पर निदेशिका दिव्या पंजवानी, प्रधानाचार्या श्वेता सहगल और जज डॉक्टर पूनम शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। नन्हे मुन्ने शेफ को पुरस्कार वितरण करते हुए प्रधानाचार्या श्वेता सहगल ने कहा कि सभी ने अपनी रचना और पौष्टिक भोजन बनाने की कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस प्रक्रिया से न सिर्फ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे स्वस्थ जीवन के महत्व को भी समझते हैं।

अंत में सभी अध्यापिकाओं (मिताली ,तनीषा, रश्मि ,मेघा, सोनिया, सीमा, अरुणा , ललिता, ज्योति ,दुर्गा, इशिका) द्वारा अभिभावकों और छात्रों के साथ फूलों और चंदन से होली खेली गई।

विद्यालय की निर्देशिका दिव्या पंजवानी मैडम ने इस सफल आयोजन पर सभी माता-पिता, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।
