परिवहन निगम हरिद्वार के कार्यशाला से चोर ने किया था माल पर हाथ साफ
पुलिस टीम ने सिलिग पंखों के साथ दबोचा टोंटी चोर
कोतवाली नगर हरिद्वार
दिनांक 02.11.2023 को जूनियर फौर मेन (परिवहन निगम) हरिद्वार वीर सिह असवाल द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में दी गई शिकायत के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ बाई पास रोड औधौगिक क्षेत्र स्थित परिवहन निगम हरिद्वार के कार्यशाला से गीजर,सिलिग पंखे,पानी की टोटी चोरी किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 720/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम ने घटनास्थल व आस-पास के सम्भावित स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खगाला गया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.11.2023 को हिल बाईपास रोड रेलवे कालोनी की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से अभियुक्त अनिल वर्मा को चोरी किये हुये सिलिंग फैन के साथ दबोचाकर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।
दबोचा गया अभियुक्त-
अनिल वर्मा पुत्र राजबहादूर निवासी इन्द्रा बस्ती हरिद्वार
बरामदगी-
1-02 अदद सिलिग पंखे
पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 सन्दीप वर्मा
2-कानि0 महेन्द्र
3-कानि0 अमित भटट