भाषणों तक ही सीमित रहा निकाय चुनाव प्रभारी का कार्यक्रम : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ नेहरू युवा हॉस्टल में कांग्रेस के नगर निगम चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह सजवान और प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बैठक ली। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव में पार्षद और मेयर प्रत्याशियों द्वारा आवेदन के बाद उक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि सभी से वार्ता कर टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े नया अगर किसी की सिफारिश भी करते हैं तो भी उसी को टिकट होगा जिसकी आवाज जनता के बीच से आएगी। सभी नेताओं के बारे में जानकारी है। निवर्तमान मेयर, वरिष्ठ नेता और सभी को साथ लेकर एक एक आवेदक की बात सह प्रभारी सुनेंगे। सभी अपनी बात शालीनता से रखेंगे। सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार भी मेयर कांग्रेस से ही बनेंगी और बोर्ड भी कांग्रेस का होगा।
बीजेपी से सभी त्रस्त हैं। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। जो कमजोर सीट है उस पर अधिक ध्यान देना होगा। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कार्यकर्ताओं में बहुत जोश है और सभी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं लेकिन पार्टी टिकट किसी एक को ही देगी। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि अनुशासन में रहकर पार्टी के लिए कार्य करें। डा. संजय पालीवाल ने कहा कि निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा की उपलब्धि बहुत हैं उन्होंने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दी। बीजेपी अपने विधायक के 25 साल की उपलब्धि बताए। जब से देश आजाद हुआ कांग्रेस ने उपलब्धियां गिनाने शुरू किए तो खत्म नहीं होगी। इस अवसर पर वीरेंद्र रावत, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अशोक शर्मा, महेश प्रताप सिंह राणा, राजबीर सिंह चौहान, प्रदीप चौधरी, विकास चौधरी, नईम कुरेशी, संतोष चौहान, विमला पांडे, पूनम भगत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, अंजू द्विवेदी, अंजू मिश्रा, ओपी चौहान, वरुण बालियान, मनोज सैनी, उपेंद्र कुमार, दिनेश वालिया, नितिन तेश्वर, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष तुषार कपिल निवर्तमान पार्षद सोहेल कुरेशी, इसरार सलमानी, जफर अब्बासी, हाजी शहाबुद्दीन, सद्दीक गाड़ा, पुनीत कुमार, वसीम सलमानी, सत्येंद्र वशिष्ठ, विशाल प्रधान, सागर बेनीवाल, जितेंद्र चौधरी, महरूफ सलमानी, विकास चंद्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।