
उत्तराखंडहरिद्वार

मेयर किरन जैसल ने मंगलवार को सिंहद्वार और जटवाड़ा पुल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को पानी की बोतलें बांटी। अधिकारियों से कहा कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से निगरानी रखें। बताया की क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। साथ ही कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत चौधरी और सुनील मलिक आदि मौजूद रहे।