
आगामी 16 अप्रैल को इनकी बेटी के साथ इनका शादी होना तय हुआ था! करीब एक महीने पहले शादी की बातचीत फाइनल हुई थी!

उसी दौरान होने वाले दामाद जी ने सासू मां को एक मोबाइल दिया, और फिर नॉर्मल बातचीत चालू हुई! फिर कुछ दिनों में ही इन दोनों की केमिस्ट्री जमने लगी, और इतनी जमने लगी कि शादी के सीन से बेटी ही गायब हो गई!
होने वाले ससुर जी बैंगलोर में जॉब करते है! जब वो पिछली मर्तबा घर आये तो देखा कि होने वाले दामाद जी सासु मां से घंटों-घंटों तक बात करते है.. 24 में से 20 घण्टे फोन में ही लगे रहते है! होने वाली बीवी तो कहीं है ही नहीं, कोई संपर्क नहीं, बस हरदम हर वक्त सासू मां!
अब शादी के 9 दिन पहले सासु मां होने वाले दामाद जी के साथ फुर्र हो गई! घर में बेटी के लिए जो भी रुपए और गहने जेवरात जमा थे वो सब भी अपने साथ लेकर निकल ली। घर में अब कोई पैसा शेष नहीं!
इतना ही नहीं, होने वाले दामाद जी ने भागने के बाद होने वाले ससुर जी को फोन करके बताया कि, तुम लोगों ने सासू मां को 20 साल तक बहुत परेशान किया है, सताया है, जुल्म किया है.. अब इन्हें हमेशा के लिए भूल जाओ। ढूंढ़ने की कोशिश भी मत करना ..!
समाचार समाप्त, धन्यवाद