उत्तराखण्ड हरिद्वार

तेज गति से कार दौड़ाकर हुड़दंग करना पड़ा भरी, पुलिस ने कार को किया सीज

हरिद्वार / तेज गति से कार दौड़ाते हुए हुड़दंग कर रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए श्यामपुर पुलिस ने कार को सीज कर दिया। जबकि युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चीला की तरफ से तेज गति से आयी कार में चालक के साथ बैठे युवक ने हुड़दंग मचाते हुए चंडीघाट चैकी के समीप चलती गाड़ी से कांच की बोतल सड़क पर पटक कर तोड़ दी। चैकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवार युवक हो हल्ला करते हुए तेज गति से कार दौड़ाते हुए शहर की तरफ भाग निकले। वायरलैस पर सूचना प्रसारित होने पर पुलिस ने कार को शहर क्षेत्र में पकड़ लिया। कार को चैकी लाया गया और कार चला रहे निश्चय पुत्र कमलकांत निवासी फूटवाल ग्राउंड कनखल व अनमोल पुत्र राजेश निवासी चाबरी बाजार दिल्ली से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया। कागजात नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया। युवकों के माफी मांगने पर पुलिस ने दोबारा गलती ना करने की चेतावनी देते हुए दोनों को छोड़ दिया।