Social Media
उत्तराखण्ड हरिद्वार

भड़काऊ पोस्ट करने पर युवक के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही Social Media

सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रहे युवक को टीम ने दबोचा Social Media

माहौल खराब करने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं, की जायेगी कडी कार्रवाई – SSP

 

कोतवाली लक्सर

वादी मुकदमा कुनाल द्वारा कोतवाली लक्सर में दिनांक 05.08.2023 को तहरीर देकर बताया गया था कि मोईन निवासी-मुण्डाखेडा खुर्द व काक्का निवासी भक्तोवाली जिला हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर भडकाउ पोस्ट कर धार्मिक भवनाओं को आहत किया जा रहा है व पोस्ट डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Social Media
Social Media

उपरोक्त सम्बन्ध में श्री कुनाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लक्सरद्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त मोइन व काक्का उपरोक्त के विरूद्ध 153ए,295ए व 506 भा०द०वि० की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमे दिनाँक 11/8/23 को अभियुक्त मोईन पुत्र मनव्वर निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर हरिद्वार को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।