उत्तराखण्ड हरिद्वार

समाजसेवा में योगदान कर रहा है गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट-कमल खड़का

हरिद्वार / गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गऊघाट और सुभाषघाट में तीर्थ यात्रीओं श्रद्धालुओं को ठंडाई का वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि चारधाम यात्रा और गर्मीयों के सीजन में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए ठंडाई का वितरण किया जा रहा है। कमल खड़का ने कहा कि गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा में निरंतर योगदान किया जा रहा है। ट्रस्ट के विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं के विवाह में सहयोग, गरीब बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आदि कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब निर्धन की सेवा ईश्वर पूजा के समान है। समाज के गरीब, असहाय वर्ग की सेवा करते हुए सभी को मानव सेवा में योगदान करना चाहिए।