उत्तराखण्ड हरिद्वार

हम अपने चरित्र को प्रभु राम की तरह ढालने का कार्य करे उनके आदर्शो पर चलकर देश की उन्नति विकास के सारथी बने – सुनील सेठी

हम अपने चरित्र को प्रभु राम की तरह ढालने का कार्य करे उनके आदर्शो पर चलकर देश की उन्नति विकास के सारथी बने – सुनील सेठी

 

हरिद्वार / हरिद्वार में जगह जगह रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है वहीं मायापुर राम लीला मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एवं भीमगोड़ा कमेटी द्वारा आयोजित भव्य राम बारात का स्वागत करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने आयोजक मंडल का धन्यवाद करते हुए हरिद्वार में जगह जगह की जा रही भव्य राम लीला के सभी आयोजक मंडलों को बधाई दी कि वो प्रभु राम के जीवन उनके आदर्शो को आज की पीढ़ी को दिखाने का जो कार्य कई वर्षो से करते आ रहे है उसके लिए हरिद्वार के समस्त आयोजक मंडल बधाई के पात्र है।

आज के समय में जहा एक युवावर्ग विदेशी कल्चर के पीछे भाग रहा है वहीं हमारी संस्कृति करोड़ो भारतवासियों के आदर्श प्रभु राम का चरित्र वर्णन पात्रों द्वारा नई पीढ़ी को दिखाने का कार्य किया जा रहा है जिससे हम अपनी संस्कृति को पहचान सके और उसके अनुसार ही जीवन का अनुसरण करें। जिससे हमारी संस्कृति जिंदा रहे और हम अपने चरित्र को प्रभु राम की तरह ढालने का कार्य करे उनके आदर्शो पर चलकर देश की उन्नति विकास के सारथी बने। उत्तरी हरिद्वार भीमगोड़ा में सुनील सेठी ने भीमगोड़ा राम लीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य राम बारात का भी स्वागत किया और कमेटी को अतिसुंदर आयोजन के लिए बधाई दी।

मुख्य रूप से राजीव त्यागी, मुकेश अग्रवाल, जितेंद्र चोरसिया, सुनील मनोचा, महेश सिंह, पवन कुमार, पंकज माटा, अनिल कोरी उपस्थित रहे।