लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ तीन प्रदेशों में बनने जा रही बीजेपी सरकार की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। युवा नेता संजय त्रिवाल के नेतृत्व मे इस जीत की खुशी मे अपर रोड़ पर पटाखे फोड़ कर व मिठाई बाट कर खुशी मे चुनावी राज्यों की जनता को बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन चुनाव को विपक्ष लोकसभा चुनाव का ट्रेलर बता रहे थे उन चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज पर आम जनता ने कांग्रेस को नकारकर देशहित में म० प्र० की बागडोर पुनः भा०ज०पा० को सौंपी। तथा दो राज्यों से कांग्रेस की विदाई कर प्रदेशों के विकास के लिए भा०ज०पा० को कमान सौंपी।आगमी लोकसभा चुनावों से पूर्व पुनः पूर्ण बहुमत का जनता ने अपना निर्णय सुना दिया है।
जनता कांग्रेस के झांसे में नहीं आई। कार्यक्रम मे शामिल होने वालो मे सीनियर सीटिजन काउंसलिंग के प्रदेश महांमत्री तेज प्रकाश शाहू, गगन गुगनानी, सचिन त्रिवाल अमन त्रिवाल, पवन सुखीजा, अजय रावल, विकास त्रिवाल, दिनेश साहू, प्रभुदयाल, राजू, धर्मेंद्र, मोहनदास आदि उपस्थित थे।