सनातन धर्म संस्कृति की अद्भूत परंपरांओं से पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान है
-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार / निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की अद्भूत परंपरांओं से पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान है। श्री दक्षिण काली मंदिर में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को विश्व के प्रत्येक देश में प्रचारित प्रसारित करने में संत समाज का अहम योगदान है। संत समाज के प्रयासों से आज पूरा विश्व सनातन धर्म संस्कृति को अपना रहा है।
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में तैयार हो चुका भव्य श्रीराम मंदिर राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। श्रीराम मंदिर पूरे विश्व को धर्म और अध्यात्म की रोशनी से आलोकित करेगा। सभी को 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। अपने घर में शुद्ध घी के 31 दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की अराधना और पूजन करें और इस दिव्य अवसर के साक्षी बनें। इस अवसर पर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने अपने भक्त प्रमोद वाजपेयी को फूलमाला पहनाकर और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि 1 जनवरी को संपन्न हुए अवतरण दिवस और सन्यास दीक्षा समारोह के हरिद्वार से देहरादून तक हजारो होर्डिग लगे देखकर बेहद आश्चर्य हुआ कि कौन व्यक्ति इतने होर्डिंग्स लगा रहा है। आज अचानक पता चला कि वह व्यकित प्रमोद वाजपेयी है। प्रमोद वाजपेयी ने बताया कि वे 2016 से घर में स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की फोटो लगाकर उनकी पूजा कर रहे हैं।
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की कृपा से उनके व्यवसाय में बेहद प्रगति हुई है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के शिष्य स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि 12 जनवरी से 14 जनवरी तक कई देशों के भक्त श्री दक्षिण काली मंदिर में पूज्य गुरूदेव के सानिध्य में पूजा अर्चना में शामिल होंगे।