उत्तराखण्ड हरिद्वार

समावेशी शिक्षा पर विद्यालय में कार्यशाला आयोजित

समावेशी शिक्षा पर विद्यालय में कार्यशाला आयोजित

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ विकास पुनर्वास संस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्वालापुर स्थित धूम सिंह मोरियल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।

चेरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका सरिता भसीन ने बताया कि विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के प्रति जागरूकता बहुत आवश्यक है। इस कार्यशाला के माध्यम से अध्यापकों को समावेशी शिक्षा के साथ साथ उनके सामने आने वाली समस्याओं से निपटने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा दी जा सकती है। सीबीएसई की गाइडलाइन के अंतर्गत अध्यापकों को आवश्यक उपकरणों से लैस करना होगा। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए प्रारंभिक पहचान और हस्तक्षेप पर जोर दिया गया। व्यावहारिक उदाहरण और केस स्टडीज के माध्यम से समझाया गया कि कैसे शिक्षक सभी छात्रों के लिए स्वागत योग्य और सहायक वातावरण बना सकता है।

उन बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे दी जा सकती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या साधना भाटिया, निधि भंडारी, दीपिका वर्मा, स्वाति शर्मा, अनीशा, हिमानी, रूपा, प्रियंका गोयल, पूजा मल्होत्रा, सुनैना धीमान, आकांक्षा चोपड़ा, दीपा तोमर, नेहा पंत, ज्योति वर्मा, शिखा पूजा बत्रा आदि उपस्थित थे।