उत्तराखण्ड हरिद्वार

सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिकारियों और विधायक के काट रहे चक्कर

 

सड़क चौड़ीकरण के लिए अधिकारियों और विधायक के काट रहे चक्कर

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ ग्राम गढ़मीरपुर के युवा की सड़क हादसे में मौत पर ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग उठाई। चार दिन पूर्व समाजसेवी और युवा नेता महबूब आलम ने संबंधित विभाग को पथरी पुल से कुतुबपुर तक जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का पत्र लिखा। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक रवि विधायक को एक ज्ञापन सौंपा। सभी ने कहा कि संबंधित विभाग कितने हादसो इन्तजार करेगा। गढमीरपुर के दो युवाओं का सड़क छोटी होने के कारण एक्सीडेंट हो गया जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे की हालात बहुत गंभीर बनी हुई है। संबंधित विभाग ने अगर एक महीने के अंदर पथरी से लेकर कुतबपुर तक सड़क का चौड़ीकरण नही किया तो ग्रामीणो के साथ अनिश्चित कालीन धरना शूरू होगा।

पंचपुरी वासियो से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख खस्ताहाल सड़कें मरम्मत की राह देख रही हैं। ऐसे में चार पहिया वाहन ही नहीं दो पहिया वाहनों की निकासी तक मुश्किल हो गई है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। विधायक ने आश्वासन दिया कि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जुनैद राणा, राव सुहेल, शहजाद अली, जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, महरूफ सलमानी, सैफ अली, महबूब अली, सागर कर्णवाल, रोहताश, विनित चौहान, डॉ महेंद्र सिंह सैनी, अर्जुन कुमार, नन्दन कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।