उत्तराखण्ड हरिद्वार

क्षय रोगियों के लिए कॉलेज में किस फूड किट का किया वितरण : देखें वीडियो

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ प्रधानमंत्री टी.वी. मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एस.एम.जे.एन. काॅलेज में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा क्षय रोगियों हेतु नि-क्षय पोष्टिक फूडकिट की षष्टम किस्त का वितरण किया गया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य टीबी रोग के प्रति जन जागरूकता पैदा करना है। भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं।


आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. संजय माहेश्वरी ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री टी.वी. मुक्त भारत अभियान’ के तहत नि-क्षय मित्र द्वारा महाविद्यालय में माह अप्रैल हेतु 22 नि-क्षय रोगियों के लिए पोष्टिक फूडकिट का वितरण किये जाने में प्रो. सुनील कुमार बत्रा, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, कविता छाबड़ा, वन्दना सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती रिंकल गोयल, आलोक शर्मा व डाॅ. शिवकुमार चौहान आदि का योगदान रहा। उन्होंने बताया कि समस्त नि-क्षय पोष्टिक फूडकिटों को राजकीय जिला क्षय अस्पताल के डाॅ. सलीम को सुपुर्द किया गया।