उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने की पाॅड कार का संचालन गंगा किनारे करने की मांग

हरिद्वार / राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व मे हरिद्वार आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर पॉड टैक्सी का रूट बदलने व व्यापारी आयोग बनाने की मांग की। ज्ञापन देते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि हरिद्वार के नागरिक व व्यापारी पॉड टैक्सी परियोजना का स्वागत करते हैं। लेकिन परियोजना रूट बदलकर गंगा किनारे ले जाया जाए। गंगा किनारे किनारे पाॅड कार चलने से इसकी भव्यता और बढ़ जाएगी और हरिद्रार का व्यापार भी प्रभावित नही होगा। महिला आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, सफाई कर्मचारी आयोग की तर्ज पर व्यापारी आयोग का गठन करने की मांग करते हुए चैधरी ने कहा कि सरकार और व्यापारियों के बीच कोई सेतु नहीं है। आयोग बनने से सरकार और व्यापारी के बीच वार्ता करने का एक अच्छा माध्यम तैयार हो जाएगा और व्यापारी अपनी बात आयोग के माध्यम से सरकार के समक्ष रख पाएगा। ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह विक्की, जिला महामंत्री एड.सागर, जिला महामंत्री संगीत बंसल, जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिरोही, जिला प्रवक्ता संजय सिन्हा, विनीत धीमान, युवा जिला उपाध्यक्ष आशीष पवार, अरविंद कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, विजय धीमान, विपिन राणा व संजीव कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।