राम लला के मंदिर में विराजमान होने से धर्मनगरी में हर्ष का माहौल-अशोक अग्रवाल
जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या में राम लला मंदिर के दर्शनों के लिए पहुंचेगा
सिद्धू, हरिद्वार / श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में राम लला के विराजमान होने से हर और हर्ष का माहौल है। भगवान श्रीराम जन-जन के आदर्श हैं। उनके आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागदीरी सुनिश्चित करें। अशोक अग्रवाल ने कहा कि पांच सौ साल के संघर्षो के बाद राम भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं।
अयोध्या में भव्य दिव्य आलोकिक भगवान राम के मंदिर निर्माण से हिंदू समाज हर्ष की अनुभूति कर रहा है। अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के पश्चात से ही लगातार वैश्य समाज के लोग लगातार भगवान राम के आराधना में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एवं देशवासियों के प्रयास से भगवान राम का मंदिर निर्माण हो सका है।
उन्होंने भगवान राम के मंदिर आंदोलन में बलिदान देने वाले लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी व्यक्त किया। अशोक अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही श्री वैश्य बंधु समाज एवं महिला विंग की सदस्य अयोध्या में भगवान राम के मंदिर दर्शनों के लिए जाएंगे।