संत महेंद्र सिंह एनक्लेव में मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ कनखल स्थित संत महेंद्र सिंह एनक्लेव सोसाइटी परिसर में गुरु नानक देव जी का 555वा प्रकाशोत्सव स्थानीय निवासियों द्वारा मनाया गया। श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का दीवान फूलों से सजाया गया जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाजरी भरी और माथा टेका। भाई गुरमीत सिंह सहारनपुर वाले, भाई आनंद सिंह, भाई अमित पूरी, सरबजीत सिंह, सरबजीत कौर, हरजीत कौर, दीप कौर, सीरत कौर, पूजा ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि अपने गुरु का प्रकाशोत्सव मनाने का लाभ तभी है जब उनके बताए मार्ग का अनुसरण किया जाए। किसी को कष्ट, दुख नहीं देना चाहिए। गुरु का घर सभी के लिए खुला है। स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सिक्ख समाज सेवा के लिए जान जाता है। गुरु नानक देव जी ने ऊंच नीच का भेद मिटाकर सभी को एक साथ रहने का संदेश दिया। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि गुरुनानक देव जी के नाम से ही मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। प्रभु सिमरन में अपना मन लगाएं।
इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, संत तरलोचन सिंह, संत मंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, हरविंदर भाटिया, गौरव भिंडर, हरविंदर सिंह रिंकू, महेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, डा शीलू भाटिया, संदीप कौर, अपनिंदर कौर, रॉबिन ग्रोवर, चक्षु गोयल, प्रिया भिंडर, रीटा जोशी, सतबीर कौर, अमरजीत सिंह, महेश चंद्र वर्मा, अशोक शर्मा, मयंक गुप्ता, अनिरुद्ध भाटी, नागेन्द्र राणा, परमिंदर सिंह गिल आदि उपस्थित थे।