उत्तराखण्ड

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भगवानपुर आर.एन.ए. इंटर कॉलेज में बच्चों के साथ मिलकर लोगों को किया जागरूक और क्षेत्र में निकाली जागरूक रैली

विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी  भगवानपुर ने उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर भगवानपुर आर.एन.ए. इंटर कॉलेज में बच्चों के साथ एच.आई.वी./एड्स के प्रति जन जागरूकता रैली निकाली गई.

जिसमें बच्चों को एच.आई.वी./एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. इसके बाद प्रीतम फार्मा कंपनी में  एच.आर. स्टाफ और कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ HIV/AIDS के प्रति  जागरूकता लाने के लिए सेशन किए, जिसमें एच.आई.वी./एड्स फैलने के  मुख्य चार कारणों और निवारणों के बारे में विस्तार से बताया गया.

और साथ ही बताया विश्व एड्स दिवस क्यों मनाया जाता है.इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया.और सभी को एचआईवी जांच कराने की सलाह दी गई.

तथा आई.ई.सी. सामग्री वितरित की गई.जन जागरूकता कार्यक्रम में RNI इंटर कॉलेज से सभी अध्यापक और प्रीतम फार्मा कंपनी से HR डिपार्टमेंट (& HR) मैनेजर एवं (VDS)टी. आई.  प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक एवं  सभी स्टाफ उपस्थित रहा ।