हरिद्वार मेयर के लिए ओबीसी महिला सीट आरक्षित
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ नगर निगम चुनाव से संबंधित सूचना जारी होने के बाद हरिद्वार सीट से पर्दा हट गया। हरिद्वार मेयर सीट ओबीसी महिला कर दी है। जिसके बाद कई नेताओं के सपनों पर पानी फिर गया। जो नेता चुनाव लड़ने की सोच रहे थे उनके चेहरे मायूस हो गए। पिछली बार महिला सीट थी इस बार भी महिला ही है लेकिन ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो गई। बीजेपी नेताओं ने तो पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट डाल भी दी थी। जिसके बाद से शहर में खलबली भी मच गई थी। अब सूचना जारी होने के बाद तस्वीर साफ हो गई।