नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर ले जाए जा रहे गंगा जल कलश का चरण पादुका मंदिर में हुआ स्वागत
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ गंगोत्री धाम से नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर ले जाए जा रहे गंगा जल कलश का निरंजनी अखाड़े स्थित चरण पादुका मंदिर में स्वागत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज द्वारा किया गया।
कलश पूजन के अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा रावल शिव प्रकाश महाराज द्वारा निकाली जा रही है। यात्रा बहुत दिव्य और आलौकिक है। कलश में ग्यारह सौ लीटर गंगा जल है। जो कि पशुपतिनाथ मंदिर ले जाया जा रहा है और 27 नवंबर को पशुपतिनाथ भगवान का जलाभिषेक किया जाएगा।
गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने बताया कि पूर्वकाल की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत नेपाल का संबंध रोटी बेटी का है। पहले रावल पैदल यात्रा कर गंगाजल तिब्बत के रास्ते काठमांडू ले जाते थे। किसी कारण से यात्रा बीच में बाधित हुई थी लेकिन अब एक बार पुनः वर्ष 2000 से यात्रा शुरू हुई है। इस अवसर पर डा. सुनील कुमार बत्रा, डा. विशाल गर्ग, भोला शर्मा, राकेश गोयल, प्रतिक सूरी आदि उपस्थित थे।