Breaking News

Money Transfer कंपनी के कर्मचारियों के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, कंपनी के कर्मचारी सहित चार दबोचे : देखें वीडियो

कर्मचारी ने ही बनायी थी लूट की योजना Money Transfer

 


हरिद्वार / बुधवार को दिनदहाड़े मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारियों से हुई लाखों रूपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों सहित कंपनी का एक कर्मचारी भी शामिल है। कर्मचारी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना का पूरा तानाबाना बुना था। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ लूटी गयी रकम में से 13 लाख 60 हजार रूपए बरामद किए हैं।

 

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस व सीआईयू टीम का गठन बदमाशों की तलाश के लिए पूरे जनपद में चैकिंग अभियान भी चलाया गया। जांच पड़ताल के दौरान एक महत्वपूर्ण तथ्य प्रकाश में आया कि कंट्रोल रूम को सूचना देने वाली महिला पुलिस कर्मी को एजेंसी के एक कर्मचारी ने प्रारंभिक सूचना के तौर पर केवल इतना बताया था कि उसका बैग जिसमें उसके दस्तावेज व कुछ रुपए रखे थे को अज्ञात बाइक सवारों द्वारा छीन लिया गया।

 

इसके अलावा एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी प्रकाश में आया कि एजेंसी कर्मचारियों द्वारा घटना घटित होने के पश्चात करीब 20 मिनट तक किसी से भी सम्पर्क नही किया तथा प्रारम्भिक सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर करीब 20 मिनट बाद उक्त कर्मचारी ने सही जानकारी देते हुए नगदी लूटे जाने सहित अन्य जानकारी दी। घटनाक्रम में एजेंसी कर्मचारी राहुल त्यागी पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम थल मिनादपुर थाना स्याना जिला बुलन्दशहर यूपी हाल निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार की भूमिका संदिग्ध प्रकट होने पर पुलिस टीम ने उससे अलग-अलग एंगल से सख्ती के साथ पूछताछ करते हुए हर सवाल पर दिए गए जवाब को गहराई से परखा। क्रॉस एग्जामिनेशन में अपने ही बताए तथ्यों में उलझने के पश्चात आखिरकार अभियुक्त ने सारे घटनाक्रम में अपनी भूमिका व अन्य किरदारों से पर्दा उठा दिया। पूछताछ के बाद सामने आया कि गोयल मनीट्रांसफर में बतौर कैश लोडर कार्यरत राहुल त्यागी पैसे बैंक से खुद ही लाता था।

 

राहुल त्यागी ने अपने एक दोस्त मोनू पाल पुत्र बीर सिंह निवासी अमित विहार कालोनी कूकडा थाना नई मण्डी जिला मु.नगर उ.प्र. हाल निवासी रावली महदूद हरिद्वार से काम के सिलसिले में हुई बातचीत के दौरान उक्त रकम को लूटने का प्लान बनाया और फिर मोनू पाल ने अपने दोस्तों सोमित पाल पुत्र बीर सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी मु.नगर उ.प्र. और सागर पुत्र सुखपाल निवासी बचन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी मु.नगर को योजना में शामिल किया। घटना वाले दिन राहुल त्यागी अपने सहकर्मी गौरव के साथ बन्धन बैंक ज्वालापुर से 14 लाख 50 हजार रूपये नगद लेकर निकला तो योजना के मुताबिक राहुल त्यागी ने फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से मोनू को सूचना दी।

जब कर्मचारी भेल सेक्टर 2 गुरूद्वारे के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार मोनू पाल, सोमितपाल व सागर रकम से भरा बैग छीनकर भाग गये। पुलिस टीम ने राहुत त्यागी को हिरासत में लेकर उसकी निशांदेही पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्त मोनू पाल, सोमित पाल व सागर को तलाशते हुए महिपालपुर दिल्ली पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त एक होटल में जाते दिखाई दिये। होटल में पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों चैक आउट कर कहीं और जा चुके हैं। टीम ने पुनः प्रयास करते हुए तीनों को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 13 लाख 60 हजार रूपये बरामद कर लिए। बाकी रकम आरोपी खर्च कर चुके थे।

About Admin

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित महानगर छात्र सम्मेलन में …

मुख्यमंत्री ने किया सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने किया सोलर वाटर हीटर अनुदान योजना पोर्टल का शुभारंभ विभिन्न शासकीय भवनों में …

श्री मद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन आयोजित

श्री मद्भागवत कथा के समापन पर संत सम्मेलन आयोजित   लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ खड़खड़ी …

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे राहत और बचाव दल, मुख्यमंत्री ने दिया आधुनिकतम तकनीक वाले उपकरणों को अपनाने पर जोर

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगे राहत और बचाव दल मुख्यमंत्री ने दिया आधुनिकतम तकनीक वाले …

पहाड़ी महासभा की तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने की नई कार्यकारिणी के चुनाव की विधिवत घोषणा, बारह सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चार अगस्त को होगा चुनाव

पहाड़ी महासभा की तीन सदस्यीय चुनाव संचालन समिति ने की नई कार्यकारिणी के चुनाव की …

सावन महीने की संक्रांत पर भाई तारु सिंह की कथा सुनाई

सावन महीने की संक्रांत पर भाई तारु सिंह की कथा सुनाई   लव कुमार शर्मा, …

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का किया विरोध

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने का किया विरोध   लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ केदारनाथ मंदिर …

error: Content is protected !!