उत्तराखण्ड हरिद्वार

केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य क्यों पहुंची गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल: देखें वीडियो

केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य क्यों पहुंची गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल

 

 

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की टीम की सदस्य रिचन लामू ने एसडीएम के साथ प्रेमनगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी के संरक्षक संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि 4 अक्टूबर 2016 से निरंतर गुरुद्वारे के लिए धरना दिया जा रहा है।

 

 

शासन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है। गुरुद्वारा नहीं बनने से सिक्ख समाज में रोष है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे की भूमि के लिए कई बार सरकार के साथ बैठक हुई और कमेटी भी बनी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा जिसके कारण लोगों में बहुत नाराजगी है। अध्यक्ष हरजीत सिंह दुआ ने कहा कि जल्द से जल्द गुरुद्वारे के लिए भूमि आवंटन किया जाए जिससे गुरुद्वारे का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

 


अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रिचन लामू ने कहा कि गुरुद्वारे के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भेजा है। कमेटी सदस्यों के साथ वार्ता की गई और रिपीट बनाकर आयोग के अध्यक्ष को भेजी जाएगी। आयोग भी चाहता है गुरुद्वारा बनाया जाए। जो भी अड़चन है उसे दूर किया जायेगा। किसी की भी भावनाओ को आहत नहीं होने दिया जाएगा।

 

 

इस अवसर पर एसडीएम अजय वीर सिंह, श्री गुरुनानक देव घाट समिति अध्यक्ष हरमोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, एसएस मठारु, जितेंद्र पाल सिंह, जीत सिंह ढिल्लो, करतार सिंह, महेंद्र सिंह चावला, गुरमीत सिंह, सतनाम सिंह, सुखविंद्र सिंह, अमरजीत कौर, सुखविंद्र कौर, दपिंद्र कौर, शारदा रानी, गजेंद्र ओबेरॉय, जगतार सिंह, कुलवंत कौर, जतिंद्र वालिया, बादल अरोड़ा, राजेश अरोड़ा आदि उपस्थित थे।