मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर देने से नाराज हुए छात्र, किया तालाबंदी
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज को पी पी मोड पर देने के फैसले के विरोध में मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर गेट पर ताला लगा दिया। छात्रों का कहना है कि उन्हें धोखे में रखा गया है अभी तो यह 100 सीट प्राइवेट कर रहे हैं बाद में सारी कर देंगे। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने सरकारी कॉलेज के लिए आवेदन किया था लेकिन अब जिस तरीके से ऐसे निजीकरण किया जा रहा है उसे उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और सरकार के खिलाफ एक आंदोलन किया जाएगा