किरण जैसल ने बीजेपी से मेयर का पर्चा दाखिल किया
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ बीजेपी से निवर्तमान पार्षद किरण जैसल ने मेयर प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। रोशनाबाद में नामांकन के दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल शामिल रहे। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि बीजेपी अपना बोर्ड बनाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार जनहित के कार्य कर रही है।
विधायकों ने कहा कि जनता बीजेपी के साथ है और निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देगी। किरण जैसल ने कहा कि अब तक पार्षद के तौर पर सिर्फ वार्ड में जनता की सेवा का अवसर मिला और अब मेयर बनकर पूरे शहर के कार्य किए जाएंगे।