Kanvad Yatra 2023 आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत पुलिस टीम ने भगवानपुर क्षेत्र में किया यात्रा मार्ग का दौरा
हटाये गये यात्रा क्षेत्र मे पडने वाले अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों के बोर्ड
कोतवाली भगवानपुर
आगामी कांवड मेला पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देशों के तहत आज पुलिस टीम ने थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे (यात्रा क्षेत्र) मे पड़ने वाली अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों के रोड कि तरफ के बोर्ड को हटाये गये व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि कावड़ यात्रा की समाप्ति तक कोई भी शराब ठेकेदार रोड की तरफ बोर्ड नही लगायेगा।
आगामी कांवड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस का सत्यापन अभियान जारी
ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू के साथ मिलकर किया ई रिक्शा चालकों का सत्यापन
खामियां पाए जाने पर 152 व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए पुलिस एक्ट व एमवी एक्ट के तहत काटा चालान
कोतवाली नगर, ज्वालापुर, कनखल व सिडकुल क्षेत्रांतर्गत चलाया गया सत्यापन अभियान
आगामी कांवड़ मेले की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनाक 30/06/23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू द्वारा कोतवाली नगर, कनखल, सिडकुल, ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत संबंधित पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर ई रिक्शा चालकों के सत्यापन की कार्यवाही की गई।
जिसमें वाहन चालकों के पेपर पूर्ण न होने पर एमवी एक्ट में कुल 79 वाहनों का चालान करते हुए 4 वाहन सीज किए गए।
साथ ही सत्यापन न कराने पर 152 चालको को हिरासत में लेते हुए पुलिस लेकर 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
▶️ संबंधित थानों में सत्यापन की कार्यवाही की गई
1️⃣ *थाना सिडकुल*
१- *सत्यापन का क्षेत्र*- आईएमसी चौक, राजा बिस्कुट, महेंद्राचौक
२- *सत्यापन की संख्या*-13 ई-रिक्शा चालको का सत्यापन किया गया
३- *चालन की संख्या*- 13 चालन अंतर्गत 81 पुलिस एक्ट
४- *कुल वसूला गया शुल्क*-3250
2️⃣ *कोतवाली ज्वालापुर*
1- *सत्यापन का क्षेत्र*- जटवारा पुल
2- *सत्यापन की संख्या*- 41 ई-रिक्शा चालको का सत्यापन किया गया
3- *चालन की संख्या*- 41 चालन अंतर्गत 81 पुलिस एक्ट
4- *कुल वसूला गया शुल्क*-10250
3️⃣ कोतवाली नगर
१- *सत्यापन का क्षेत्र*- शिव मूर्ति चौक
२- *सत्यापन की संख्या*-22 ई-रिक्शा चालको का सत्यापन किया गया
३- *चालन की संख्या*-22 चालन अंतर्गत 81 पुलिस एक्ट
४- *कुल वसूला गया शुल्क* -5500
4️⃣थाना कनखल
1- *सत्यापन का क्षेत्र*- शंक़राचार्य चौक
2- *सत्यापन की संख्या*-76 ई-रिक्शा चालको का सत्यापन किया गया
3- *चालन की संख्या*-76 चालन अंतर्गत 81 पुलिस एक्ट
4- *कुल वसूला गया शुल्क*-19000