कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन ने इतने वोट से जीता चुनाव : देखें वीडियो
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ मंगलोर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन ने 422 वोट से जीते। शनिवार को सुबह से रोशनाबाद स्थित मतगणना स्थल पर मतगणना के दौरान शुरू में काज़ी निजामुद्दीन बीएसपी प्रत्याशी से आगे थे और भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना तीसरे स्थान पर थे। बाद में सातवें चरण की गिनती में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए लेकिन काज़ी निजामुद्दीन से आगे नहीं निकल सके।
नौंवे चरण में काज़ी निजामुद्दीन सिर्फ 93 वोट से आगे थे उसके बाद आखरी दसवें चरण की गिनती में करतार सिंह भड़ाना को 422 वोट से शिकस्त दी। जिसके बाद उनके सैकड़ों समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक प्रीतम सिंह ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है। भाजपा ने सभी हथकंडे अपनाए लेकिन उनकी एक नहीं चली। जनता ने जवाब दे दिया।
इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, वीरेंद्र जाती, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, अरविंद शर्मा, महेश प्रताप सिंह राणा, सुंदर सिंह मनवाल, राव आफाक, रकीत वालिया, जतिन हांडा, ऐजाज अली, बृजमोहन बड़थ्वाल, सतेंद्र वशिष्ठ, वसीम, देवेश गौतम, तनवीर कुरेशी, सोहेल कुरेशी, वरुण बालियान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।