उत्तराखण्ड हरिद्वार

जिला पंचायत की बैठक में कलियर विधायक ने क्या पूछा : देखें वीडियो

जिला पंचायत की बैठक में कलियर विधायक ने क्या पूछा

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ जिला पंचायत बोर्ड बैठक का आयोजन जिला पंचायत कार्यालय में किया गया। बैठक में विधायकों सहित जिला पंचायत सदस्यों ने अपने प्रस्ताव और समस्याओं को अध्यक्ष और अधिकारियों के समक्ष उठाया। इस अवसर पर कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि कार्यदाई संस्था जिला पंचायत है और जिला योजना का पैसा कार्यों के लिए लगाया जाता है। छह महीने बीत गए टेंडर तक नहीं निकाले गए जिसके कारण उनकी विधानसभा क्षेत्र में कार्य नहीं हुआ। क्षेत्र का विकास कैसे और कब होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 40 करोड़ रुपए का बजट जिला पंचायत का है। जल्द ही विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।

बैठक में राज्य वित्त, गांव के विकास, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क आदि पर विस्तार से चर्चा हुई है। लगभग 650 गांव में विकास कार्य होने हैं जिनके प्रस्ताव विधायकों और सदस्यों द्वारा मांगा जा रहा है। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर, विधायक ममता राकेश, विधायक शहजाद, अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित थे।