हरिद्वार / जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने रविवार को हुई भारी बारिश के चलते शहर में हुए जलभराव का जायजा लिया और अधिकारियों को तेजी से जल निकाली कराने के निर्देश दिए। भारी बारिश के चलते जलभराव की सूचना पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने रानीपुर मोड, भगतसिंह चैक, बहादराबाद बाल्मिकी बस्ती, कनखल में लाटोवाली व कृष्णानगर, दीप पब्लिक स्कूल बहादराबाद के समीप, भारत माता मंदिर के पास रानीगली, हरिद्वार बस स्टैण्ड, मॉडल कॉलोनी आदि जलभराव से प्रभावित इलाकों के अलावा देवपुरा पुलिया के पास मकान की दीवार क्षतिग्रस्त होने का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।