उत्तराखण्ड हरिद्वार

जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या दूर करने की मांग की


हरिद्वार / टिहरी विस्थापित कालोनीवासियों ने कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान महेश प्रताप राणा ने बताया कि टिहरी विस्थापित कालोनी के वार्ड 6 और 7 के निवासी गंभीर पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं। दोनों वार्डो की जनसंख्या 12 हजार के लगभग है। लेकिन एक ही छोटी टंकी होने की वजह से दोनों वार्डो को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। पर्याप्त जलापूर्ति के अभाव में गृहणियों को घरेलू कामकाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महेश प्रताप राणा ने कहा कि समस्या को देखते हुए एक अतिरिक्त टंकी स्थापित की जाए। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यपाल शास्त्री, बीएस नेगी, चिंगारी यादव, गरीब दास, आरएस पाल, आरएस धीमान, भगवान सिंह तोमर, एसआर विकल, नफे सिंह, रामाशीष यादव, लाल सिंह, मदन पांडे, सुखपाल सिंह, जसवीर सिंह, एके शर्मा, तेजपाल सिंह, खजान चंद, रणबीर सिंह, बलदेव सिंह, रामवीर सिंह, शिवशंकर, बीडी पोद्दार, बालेश्वर प्रसाद, सचिदानंद सिह आदि शामिल रहे।