उत्तराखण्ड हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता, छीने गए आभूषण एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामद

हरिद्वार पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता

चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में

महिला पर झपट्टा मार गोल्ड चेन और मंगलसूत्र ले उड़ा था कथित स्नैचर

पुलिस टीम ने छीने गए आभूषण एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामद

कोतवाली गंगनहर / दिनांक 11.06.24 को वाडिया मुनेश पत्नी सुनील कुमार निवासी हाल निवासी गणेशपुर रुड़की ने कोतवाली गंगनहर पर उपस्थित आकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पीड़िता को धक्का देकर गले से लॉकेट लगी सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन लिया और मौके से भाग गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा अपराध संख्या 289/24 धारा धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गंभीर प्रकरण के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित की गई कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त पुलिस टीम ने दिनांक 15.6.2024 को वारदात को अंजाम देने वाले युवक कुलदीप को अंडरपास तेल्ली वाला रुड़की के पास से छीने गए आभूषण एवं वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल के साथ दबोचकर प्रकरण का सटीक खुलासा किया गया। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

विवरण आरोपित-
१- कुलदीप पुत्र कंवरपाल निवासी मुण्डलाना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

बरामद माल-
१- चैन पीली धातु – 01
२- मंगलसूत्र पेंडल पीली धातु – 01
३- मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस टीम का नाम
1. उप निरीक्षक बलवंत सिंह पवार
2. उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल
3. उपनिरीक्षक रमेश सैनी(CIU प्रभारी)
3. हेड कांस्टेबल 271 इसरार अली (GNR)
4. हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला (CIU)
5. हेड कांस्टेबल चमन (CIU)
6. हेड कांस्टेबल सोनू (CIU)
7. कांस्टेबल कपिल (CIU)
8. कांस्टेबल राहुल (CIU)
9. कांस्टेबल रणवीर (GNR)