
Haridwar news mobile snatching
मोबाइल स्नैचर को पुलिस टीम ने दबोचा, कब्जे से छीना गया मोबाइल और तमंचा बरामद Haridwar News Mobile Snatching
थाना सिड़कुल
थाना सिड़कुल में मोबाइल स्नैचिंग के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमें में अभियुक्तों की तलाश कर रही पुलिस टीम ने आज दिनांक 25.07.23 को अभियुक्त प्रोनित व अभय चौहान उर्फ दीपांशु को R.H.F. कम्पनी के पास से धर दबोचा। Haridwar news mobile snatching

अभियुक्तों के कब्जे से कल दिनांक 24.07.23 को छीना गया मोबाइल व 01 तमंचा 315 बोर बरामद किया गया।बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है।
अभियुक्तों का विवरण-
1- प्रोनित पुत्र जोगेन्द्र निवासी गोघट जिला बागपत उ0प्र0 हाल शिवम विहार कालोनी सिडकुल
2-अभय चौहान उर्फ दीपांशु पुत्र तिलकराम सिंह निवासी ग्राम सुरानगला थाना स्योहारा जिला बनौजर उ0प्र0
बरामदगी–
01 मोबाइल फोन
01 तमंचा 315 बोर
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 बलवन्त सिंह पंवार
2- अ0उ0नि0 चन्द्रमोहन सिंह
3- का0 चन्द्रमोहन
4- का0 पवन