उत्तराखण्ड

नाबालिक से घर में घुस कर छेड़खानी का आरोपी दबोचा Haridwar News

नाबालिक से घर में घुस कर छेड़खानी का आरोपी दबोचा Haridwar News

थाना बुग्गावाला
दिनांक 27/07/23 को फतेहउल्लापुर उर्फ तेलपुरा निवासी महिला द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में अभियुक्त रोनू के विरुद्ध मु0अ0स0 72/2023 धारा 354 क भादवि व 9(ढ)/10 पोक्सो अधि0 दर्ज कराया गया था। Haridwar News

एसएसपी हरिद्वार द्वारा महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आशीर्वाद वेडिंग प्वाईंट विहारीगढ से अभियुक्त रोनू पुत्र कश्मीरा ग्राम फतेउल्लाहपुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला को दबोचा गया।Haridwar News

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
रोनू पुत्र कश्मीरा ग्राम फतेउल्लाहपुर उर्फ तेलपुरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष

पुलिस टीम-
1-म0उ0नि0 ममता रानी थाना बुग्गावाला ।
2-कानि0 302 गजेन्द्र थाना बुग्गावाला ।

Haridwar News
Haridwar News