Haridwar News मायापुर स्थित यूनियन भवन में पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। म्युo बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी व महामंत्री मुरली मनोहर ने संयुक्त रूप से कहा कि पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार अपने आप में एक विचार थे और उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक गरीब मजदूरों की आवाज को उठाने का काम किया। उन्होंने समाज हित के लिए सदैव बढ़ चढ़कर कार्य किया।
Haridwar News महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अम्बरीष कुमार ने जीवन भर सिद्धांतों के साथ राजनीति की, कभी भी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया। पार्षद राजीव भार्गव व पार्षद उदयवीर चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि अम्बरीष कुमार ने कभी भी अपने विचारों से समझौता नहीं किया और जीवन उपरांत भी उनके विचार हमारे लिए प्रेरणा दायक है।
Haridwar News वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोम त्यागी व ओपी चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि अम्बरीष कुमार की राजनीतिक शैली से हरिद्वार के बहुत से नौजवान साथियों ने प्रेरणा लेकर राजनीति में कदम रखा। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल व युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि अम्बरीष कुमार का जीवन चरित्र जीवन भर हम जैसे नौजवानों का मार्गदर्शन करता रहेगा।
Haridwar News वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नईम कुरैशी व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी दो से तीन पीढ़ियां अम्बरीष कुमार के सानिध्य में रही उन्हीं की नेतृत्व में राजनीति की शिक्षा ली। हरिद्वार में यहां तक माना जाता था कि अम्बरीष कुमार राजनीति की पाठशाला है।
Haridwar News श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डा. प्रतिमा कुमार, इरफान अंसारी, अशोक शर्मा, चौधरी करतार सिंह, पार्षद सोहेल कुरेशी, रियाज अंसारी, महावीर वशिष्ठ, तहसीन अंसारी, जफर अब्बासी, पुनीत कुमार, विदेश गुप्ता, भुवनेश पाठक, विजय प्रजापति, अंकित चौहान, जसवंत चौहान, नीरलेश चौहान, अजमोद मोदी, नंदलाल राणा, रेखा गुप्ता, तेज गुप्ता, सारिका त्यागी, नीरज बागड़ी, संपत कुमार, विकास कुमार, सलेखचंद, राजेंद्र घाघट, अशोक गुप्ता, रामचंद्र, शुभम जोशी, शुभम कुमार, इलमास इम्मी, अज्जू खान, जावेद खान, अवधेश कुमार, धनीराम शर्मा, सोम कुमार, आलोक शर्मा, सुनील कुमार, सतेन्द्र वशिष्ठ, मनीष गुप्ता, राहुल सैनी, बिंदेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, विपुल गोस्वामी, चोखेलाल, अजय शर्मा, दिवाकर चमोली, मुकेश शर्मा, आयुष सैनी, देवाशीष भट्टाचार्य, एलएस रावत, अमन चौहान, दीपक कोरी, अनंत पाण्डेय, मुन्ना मास्टर, रवि लड्डू, सुरेन्द्र गिरि, याज्ञिक वर्मा, जगदीश प्रसाद ममगई, नवीन सैंस, उत्कर्ष वालिया आदि साथी उपस्थित रहे।