उत्तराखण्ड हरिद्वार

हरिद्वार में नगर निगम के चुनाव में भाजपा से कौन बनेगा मेयर पद का प्रत्याशी

हरिद्वार में नगर निगम के चुनाव में भाजपा से कौन बनेगा मेयर पद का प्रत्याशी

लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले में मंगलोर विधानसभा उप चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसके बाद नगर निगम चुनाव भी होने हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश की पांचों सीट जीतने के बाद गदगद है। नगर निगम चुनाव तीन महीने बाद होने हैं। जिसके लिए दावेदारी भी शुरू हो गई है। युवाओं में चुनाव को लेकर बहुत जोश है।

बीजेपी में मेयर पद के लिए दावेदारी शुरू भी हो गई। कई युवा पार्टी से टिकट की मांग कर रहे। ऐसे ही बीजेपी के पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने भी ताल ठोक दी है। उन्होंने भी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी शुरू कर दी। हरजीत सिंह युवा नेता के साथ साथ एक समाज सेवी भी है। जिस कारण हरजीत सिंह को हर समाज से प्रेम मिल रहा है। हरजीत सिंह तीन बार युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं और पंजाबी समाज से आते हैं वही पंजाबी समाज भी हरजीत सिंह को लेकर बड़े उत्साह में है की आने वाले नगर निगम चुनाव में मेयर पद का प्रत्याशी बनाया जाए जिससे कि संगठन के प्रति युवा कार्यकर्ताओं में कार्य करने की भावना जागृत हो।

पूर्व में भी बीजेपी ने अन्नु कक्कड़ मेयर प्रत्याशी बनाया था लेकिन कांग्रेस की अनिता शर्मा से हार गई थीं। हरजीत सिंह को हर समाज से समर्थन प्राप्त हो रहा है उन सभी का यही कहना है की हरजीत सिंह शुरू से ही भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करते रहे हैं और जब भी समाज को उनकी आवश्यकता पड़ती है तो यह साथ खड़े होते हैं इसलिए हम भी यही चाहते हैं कि हरजीत सिंह को भाजपा एक मौका अवश्य दें। हरिद्वार जनपद के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं का समर्थन इन्हे प्राप्त है। पूर्व में भी संत समाज से इन्हे आशीर्वाद मिलता रहा है। बाकी जब पिटारा खुलेगा तो संगठन किस पर अपना विश्वास जताता है पता चलेगा।