उत्तराखण्ड हरिद्वार

हरिद्वार की बेटी कनक चुनी गयी उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

हरिद्वार की बेटी कनक चुनी गयी उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान

हरिद्वार, 27 सितम्बर। हरिद्वार की बेटी कनक टूपरनियां खेलों की दुनिया मे हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी। रावली महदूर की कनक टूपरनियां उत्तराखंड महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगी। कनक की इस उपलब्धि पर कनक के माता पिता, कोच व शहर के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

 

कनक के कोच अनुराग जैन ने बताया कि बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी कनक का प्रारंभिक प्रशिक्षण नवोदय नगर स्थित ऑक्सफोर्ड कालेज एकेडमी में हुआ। कनक शुरू से ही क्रिकेट को समर्पित रही है। जोश, जज्बा, तकनीक व लग्नशीलता के चलते कनक ने सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ी है। कनक की सफलता दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा है कि कम संसाधन के बावजूद मेहनत, परिश्रम से मंजिल को कैसे पाया जा सकता है। उन्होंने कहा किएकेडमी के साथ पूरा क्षेत्र, शहर, जिला कनक पर गर्व महसूस कर रहा है।

 

अनुराग ने कनक की सफलता का श्रैय उनके माता-पिता को देते हुए बताया की कनक के पिता ने विपरीत परिस्थितियो में भी कनक को खेलने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया है। कोच अनुराग ने कनक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।