
हरिद्वार / गंगा में बह रहे एक युवक को जल पुलिस के गोताखोर ने सकुशल गंगा से बाहर निकालकर डूबने से बचा लिया। बिहार निवासी मनजीत पुत्र रजत कुमार परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। उत्तरी हरिद्वार स्थित परमार्थ घाट पर स्नान करने के दौरान मनजीत गंगा पार करने की कोशिश में बीच में जाकर लहरों में फंस गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख घाट पर तैनात जल पुलिस के गोताखोर विक्रांत ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत करते हुए युवक को सकुशल बाहर निकालकर उसके परिजनों को सौंप दिया।